अशोकनगर। जहां एक ओर कोरोना अपना कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी ओर स्मैक का कारोबार भी जोरों पर किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला को पकड़ने में आरक्षक ज्योति चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिले के एसपी नशे के खिलाफ धरपकड़ का अभियान चला रहे हैं, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.
तीन ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - सिटी कोतवाली अशोकनगर
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान जिले में नशे का कारोबार जोरों पर है. पुलिस ने एक महिला को 3 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर..
सिटी कोतवाली से मिली सूचना के अनुसार देर रात 2 बजे एसपी रघुवंश भदौरिया के निर्देशन में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बोहरे कॉलोनी की एक महिला को 3 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो एक महिला मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खड़ी हुई थी. महिला आरक्षक ज्योति चौहान ने जब तालाशी ली तो उसके पास से 3 ग्राम स्मैक बरामद किया.
वहीं आरोपी महिला ने आरक्षक से बचकर भागने के कई प्रयास भी किए, लेकिन महिला आरक्षक की सूझबूझ के चलते महिला को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.अशोकनगर जिले में स्मैक का कारोबार जोरों पर किया जा रहा है, जिसके चलते कई परिवार के लोग अपने सदस्यों को खो चुके हैं. वहीं पुलिस को भी लंबे समय से स्मैक की सूचना मिली थ, बावाजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. शहर में नशे के गोरखधंधे की जानकारी भी एसपी को मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है.