मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिट इंडिया को लेकर पचार ग्रुप ने निकाली साइकिल रैली, सैकड़ों चालक हुए शामिल - Health and Family

फिट इंडिया को लेकर पचार ग्रुप ने अशोकनगर जिले में साइकिल रैली का आयोजन किया. जिसे विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने साइकिल में बैठकर हरी झंडी दिखाई.

Pachar Group holds cycle rally
पचार ग्रुप ने निकाली साइकिल रैली

By

Published : Jan 18, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 3:04 PM IST

अशोकनगर।फिट इंडिया को लेकर पचार ग्रुप के तत्वाधान में अशोकनगर जिले में साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली को विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों को दिया गया. यह रैली गांधी पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से घूमती हुई इंदिरा पार्क पर समाप्त हुई.

पचार ग्रुप ने निकाली साइकिल रैली


साइकिल रैली में विधायक भी शामिल हुए. वहीं उन्होंने साइकिल पर बैठकर ही रैली को हरी झंडी दिखाई और साइकिल चालकों के साथ शहर के हर एक चौराहे पर साइकिल चलाकर निकले. विधायक जजपाल सिंह ने बताया कि साइकिल चलाना सेहत के लिए अच्छा होता है. इसके साथ ही हम पर्यावरण को भी बचा सकते हैं. पर्यावरण संरक्षण के इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए पचार ग्रुप ने साइकिल रैली का आयोजन किया है. वहीं उन्होंने कहा कि शहर के अंदर साइकिल चलाने का प्रमुख उद्देश्य शहर के लोगों को जागरूक करना है. जिससे वह भी मोटिवेट हो और साइकिल चलाकर अपना स्वास्थ्य सुरक्षित बनाए रखें.

Last Updated : Jan 18, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details