मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में फंसे तेंदुए का वीडियो वायरल, गांव में मचा हड़कंप - झाड़ियों में फंसे तेंदुए का वीडियो वायरल

ईसागढ़ तहसील के कदवाया थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेली में तेंदुआ दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने पर गांव में हड़कंप मच गया. तेंदुए की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है.

Video of leopard in bushes goes viral
झाड़ियों में तेंदुए का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 29, 2021, 9:40 PM IST

अशोकनगर। ईसागढ़ तहसील के कदवाया थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेली में तेंदुआ देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तेंदुए की जानकारी लगने के बाद वन विभाग सहित शिवपुरी जिले की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची है.

झाड़ियों में तेंदुए का वीडियो वायरल
  • सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कटीली झाड़ियों के बीच में एक तेंदुआ फंसा हुआ है. जब इस मामले की जानकारी ETV BHARAT ने जुटाने का प्रयास किया तो पता चला ईसागढ़ तहसील के कदवाया थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेली में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो भी बना लिया है. हालांकि ग्रामीणों ने जब वीडियो बनाया तब तेंदुआ झाड़ियों में फंसा हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंचा. जहां तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने शिवपुरी से रेस्क्यू टीम बुलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details