मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिन्हें खेती की समझ नहीं, वे कर रहे फसलों का निरीक्षण, केपी यादव का सिंधिया पर तंज - Dr. KP Yadav

किसानों की खराब फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बीजेपी सांसद केपी यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिंधिया रोड पर से फसलों का जायजा ले रहे हैं. यही वजह है कि जनता उन्हें रोड पर ले आई हैं.

सिंधिया ने लिया फसलों का जायज

By

Published : Sep 18, 2019, 12:00 AM IST

अशोकनगर। बीजेपी सांसद केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें खेती की समझ तक नहीं है वे फसलों का निरीक्षण कर रहे हैं. केपी यादव ने कहा कि इस तरह के लोग केवल सड़कों पर चलना जानते हैं इसलिए जनता अब इन्हें सड़क पर ही ले आई हैं.

केपी यादव ने सिंधिया पर कसा तंज

सांसद केपी यादव ने कहा कि सिंधिया को पता ही नहीं की खेत क्या होता है. फसल कैसे होती है. उन्होंने कहा कि सिंधिया ने रोड पर खड़े होकर खराब फसल का निरीक्षण किया है. जिसके चलते जनता अब उन्हें सड़कों पर ही ले आई है. केपी यादव ने कहा कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र में हुई खराब फसलों पर सीएम कमलनाथ और प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव को अवगत करा दिया है. सिंधिया अगर किसानों का भला चाहते है तो उन्हें सीएम और कृषि मंत्री को यहां लाना चाहिए. केपी यादव ने कहा कि अगर सिंधिया को किसानों की इतनी ही चिंता थी तो उन्हें पहले भी यहां आते रहना चाहिए था.

सिंधिया ने केपी यादव पर साधा था निशाना
बता दे कि पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश के राजस्व मंत्री के गोविंद सिंह राजपूत और प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में खराब फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद केपी यादव का नाम लिए बगैर कहा था कि दुख की इस घड़ी में कौन जनता के पास आता है और कौन नहीं. इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. वह केवल अपनी जनता के पास आएं है. सिंधिया ने कहा मेरा क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मैं इनके बीच आया हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details