अशोकनगर। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगातार कांग्रेस हमलावर है. ग्वालियर में सिंधिया ट्रस्ट के द्वारा जमीन अपने नाम कराए जाने को लेकर लगातार कांग्रेस सिंधिया को भू-माफिया साबित करने में लगी हुई है. इसके अलावा कांग्रेस सिंधिया पर जनता के मेंडेड को बेचने का आरोप भी लगाती आई है. इन आरोपों का जवाब देते राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ दिग्विजय समेत कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जितनी संपत्ति है, उससे ज्यादा के महल में सिंधिया रहते हैं. कांग्रेस बिकने की बात करती है. कैलाश विजयवर्गीय ने ये बयान शहर के तुलसी पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान दिया.