अशोकनगर। नगरपालिका की जेसीबी से रात के अंधेरे में निजी काम किया जा रहा है. साहू समाज की धर्मशाला में रात 12 बजे मोरम बिछाने के दौरान मीडियाकर्मी पहुंचे तो जेसीबी चालक ने मशीन बंद करके मुंह ढक लिया और जेसीबी में ही बैठा रहा. सीएमओ ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.
नगर पालिका की JCB के निजी उपयोग पर उठे सवाल, CMO ने जांच की कही बात - अशोकनगर
नगरपालिका की जेसीबी से रात के अंधेरे में निजी काम किया जा रहा है. साहू समाज की धर्मशाला में रात 12 बजे मोरम बिछाने के दौरान मीडियाकर्मी पहुंचे तो जेसीबी चालक ने मशीन बंद करके मुंह ढक लिया और जेसीबी में ही बैठा रहा. सीएमओ ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.
ये है पूरा मामला
⦁ नगर पालिका की जेसीबी से देर रात किया जा रहा निजी काम.
⦁ जेसीबी से धर्मशाला में देर रात मोरम बिछाने का किया जा रहा काम.
⦁ नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू को स्थानीय लोगों ने धर्मशाला के खाली जगह में पानी भरे होने से मच्छर पनपने की शिकायत की थीः चालक
⦁ नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर वह जेसीबी से मोरम बिछाने का काम कर रहा था.
⦁ नगर पालिका सीएमओ को नहीं थी जानकारी, जबकि हर निर्णय का अधिकार सीएमओ का ही होता है.
⦁ नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच कराने की बात कही है.