मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के किले में सेंध के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, लगाए स्टार प्रचारक - लोकसभा चुनाव 2019

गुना-शिवपुरी संसदीय सीट के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. आने वाले दिनों में बीजेपी के 4 स्टार प्रचारक इस क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

गुना-शिवपुरी सीट पर बीजेपी के स्टार प्रचारक

By

Published : May 5, 2019, 10:32 AM IST

अशोकनगर। लगता है बीजेपी गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट को किसी भी हालत में खोना नहीं चाहती है. ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दमदार विरोधी के सामने मजबूती बनाने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर केपी यादव के समर्थन में इस क्षेत्र में कई जनसभाएं करेंगे.

इन प्रचारकों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 3 बजे लक्ष्मी गंज गुना में सभा को संबोधित करेंगे तो वहीं 6 मई को सुबह 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ईसागढ़ पहुंचकर आम सभा को संबोधित करेंगे. शिवराज सिंह की दूसरी सभा 8 मई बुधवार को मुंगावली में है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 8 मई को दोपहर 2 बजे अशोकनगर पहुंचकर आम सभा को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी 8 मई को ही शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details