मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते हनुमान जयंती के मौके पर भी तार वाले बालाजी मंदिर में नहीं की गई सजावट

लॉकडाउन के चलते हनुमान जयंती के मौके पर भी अशोकनगर जिले के प्रसिद्ध तार वाले बालाजी मंदिर में सजावट तक नहीं की गई है. लॉकडाउन के कारण तड़के सुबह करीब तीन बजे मंदिर के पुजारी ने हनुमान जी की आरती कर पट बंद कर दिया.

No decoration done in the wired Balaji temple on the occasion of Hanuman Jayanti due to lockdown
लॉकडाउन के कारण हनुमान जयंती के मौके पर भी तार वाले बालाजी मंदिर में नहीं की गई सजावट

By

Published : Apr 8, 2020, 2:04 PM IST

अशोकनगर।कोरोना वायरस के हर दिन तेजी से बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते हनुमान जयंती के मौके पर भी अशोकनगर जिले के प्रसिद्ध तार वाले बालाजी मंदिर में सजावट तक नहीं की गई है. लॉकडाउन के कारण तड़के सुबह करीब तीन बजे मंदिर के पुजारी ने हनुमान जी की आरती कर पट बंद कर दिया. जबकि हर वर्ष यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा करता था. लेकिन इस वर्ष सन्नाटा पसरा हुआ है.

लॉकडाउन के कारण हनुमान जयंती के मौके पर भी तार वाले बालाजी मंदिर में नहीं की गई सजावट

अशोकनगर जिले के प्रसिद्ध मंदिर तार वाले बालाजी मंदिर में हर वर्ष दो दिन पहले ही सजावट की जाती थी. हनुमान जयंती के मौके पर यहां हजारों की संख्या में हनुमान भक्त तार वाले बालाजी के दर्शन के लिए आते थे. लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते हनुमान जयंती पर भी सजावट नहीं की गई है. मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मंदिर के पुजारी ने तड़के सुबह 3 बजे ही पूजा अर्चना कर मंदिर के पट बंद कर दिए हैं.


हनुमान जयंती के मौके पर हर साल शहर में चार अखाड़े निकलते थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण इस वर्ष एक भी अखाड़े नहीं निकलेंगे. मंदिर पर श्रद्धालु विश्वास अगरिया ने बताया कि पुलिस की सख्ती के चलते हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर के पट बंद कर दिए गए. ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details