मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेडक्रॉस सोसायटी: समापन कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन - मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेआर त्रिवेदीया

रेडक्रॉस सोसयटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, ताकि कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता का संदेश दिया जा सकें. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया.

Blood donation camp organized
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

By

Published : May 15, 2020, 1:16 PM IST

अशोकनगर। विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर कोरोना माहमारी को देखते हुए रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सेवा सप्ताह मनाया गया, जिसमें 8 दिनों तक सोसायटी के पदाधिकारियों ने लोगों के साथ मिलकर कई तरह के समाज सेवा के कार्य किए और समापन अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया, जहां 25 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.

सोसायटी द्वारा पहले दिवस जल सेवा प्याऊ अस्पताल गेट पर शुरू किया गया. दूसरे दिन शासकीय अस्पताल को साफ कर सेनेटाइज किया गया. तीसरे दिन रेडक्रॉस का चिन्ह सामाजिक दूरी की लिए अस्पताल, तहसील, कोतवाली, एमपीईबी, बैंक जैसे स्थानों पर बनाया गया. चौथे दिन कोरोना माहमारी से बचने की लिए जागरूकता पत्र बांटे गये. पांचवें दिन वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों को कपड़े वितरित किए गए. छठवें दिन मध्य वर्गीय 100 परिवार को राशन बांटने का कार्य किया गया. सातवें दिन साफ-सफाई की गई, तो वहीं सप्ताह का समापन करते हुए जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेआर त्रिवेदीया द्वारा किया गया. इस मौके पर सोसाइटी के चेयरमैन दीपक मिश्रा, सचिव हिमांशु शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

रक्तदान शिविर में 25 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया. रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन दीपक मिश्रा ने बताया कि, सभी के सहयोग से इस कार्य को पूरा किया गया. जहां कोरना मरीज अस्पताल जाने से डर रहे हैं, तो वहीं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया यह कार्यक्रम सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details