मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी चुनाव मैदान में डटी है बीएसपी, जानें कैसे ? - गुना-शिवपुरी

गुना-शिवपुरी सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडेगी बीएसपी

By

Published : Apr 30, 2019, 10:56 PM IST

अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है. लेकिन इससे पहले गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. लोकेंद्र सिंह के इस फैसले के बाद बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनसे खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडेगी बीएसपी

मंगलवार को अशोक नगर पहुंचे बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी गौतम ने अशोक नगर में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की है. इस बैठक के बाद पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. पत्रकारों से बात करते हुए राम जी गौतम ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारी मशीनरी का प्रयोग करते हुए हमारे प्रत्याशी पर दबाव बनाया है. लेकिन हमारी पार्टी का सिंबल हमारे पास है उसी को प्रत्याशी मानते हुए हम सभी कार्यकर्ता अपनी जंग को जारी रखेंगे.

वहीं राम जी गौतम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया है कि सिंधिया ने हार के डर से सरकारी मशीनरी का प्रयोग करके प्रत्याशी पर दबाव बनाकर अपनी पार्टी में शामिल किया. शनिवार को गुना में मायावती प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के लिए रैली करने वाली थी. बीएसपी के लिए यह एक बड़ा झटका है. लोकेंद्र सिंह राजपूत ने शिवपुरी में सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details