मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

AshokNagar News: Congress MLA जयवर्धन सिंह का आरोप- हर भाषण में 10 से 20 झूठ बोलते हैं CM शिवराज - झूठ बोलते हैं सीएम शिवराज

अशोकनगर में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे पूर्व मंत्री व राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही सीएम शिवराज सिंह पर जमकर तंज कसा. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को प्रत्येक भाषण में 10 से 20 झूठ बोलने वाला बताया है.

Congress MLA Jayawardhan Singh allegation
जयवर्धन सिंह का आरोप- हर भाषण में बोलते हैं सीएम शिवराज

By

Published : Jul 19, 2023, 12:18 PM IST

जयवर्धन सिंह का आरोप- हर भाषण में बोलते हैं सीएम शिवराज

अशोकनगर।ग्वालियर में 21 जुलाई को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचने वाली हैं. जिसको लेकर जयवर्धन सिंह ने अशोकनगर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसी दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं शिवराज सिंह पर निशाना साधा. जयवर्धन सिंह ने राधौगढ़ दौरे के दौरान सरकारी दस्तावेज के आंकड़ों के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान पर लोगों को भीड़ एवं बस के लिए 65 लाख रुपये व्यर्थ में खर्च करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इतनी राशि से अगर वह चाहते तो राघौगढ़ क्षेत्र में सड़क एवं बस्तियों के रास्ते सुधर सकते थे.

सरकारी खजाने से पार्टी का प्रचार :जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अहंकार में हैं. वह खजाने पर निजी कब्जा मान रहे हैं. प्रचार-प्रसार में वाहवाही लूटने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. हम भी चाहते हैं कि बहनों को लाभ मिले, लेकिन लाडली बहना योजना के दौरान अशोकनगर में भी 30 से 40 फीसदी महिलाओं को ही मात्र लाभ मिल सका है. उन्होंने कहा कि अपने भाषणों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 10 से 20 झूठ तो बोलते ही हैं. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा था कि हर महिला को 3000 रुपये तक राशि दूंगा. मेरा कहना है कि प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है तो 3000 रुपये आपको देकर दिखाना चाहिए. उनके द्वारा यह सरासर झूठ बोला जा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस की सरकार बनने पर 5 सौ में सिलेंडर :जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो दिसंबर माह से ही 15 सौ रुपए नारी सम्मान योजना और 500 रुपये में घरेलू सिलेंडर दिया जाएगा. जयवर्धन सिंह ने कहा कि सिंधिया के विधायक और मंत्री ना तो भाजपा को मानते हैं, और ना ही कांग्रेस को. वह केवल व्यक्ति विशेष को मानते हैं. संगठन में अनुशासन होना जरूरी है. हमने पार्टी में सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाया, सम्मान दिया लेकिन उन्होंने धोखा दे दिया. उन्होंने कहा कि आज की स्थिति महाराज भाजपा और नाराज भाजपा की बनी हुई है. सिंधिया के विधायक मंत्री भाजपा को नहीं मानते. वे केवल निजी कंपनी को ही मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details