अशोकनगर।जिलाकलेक्ट्रेट में ककरूआ गांव के कुछ ग्रामीण राशन की दुकान 2 माह से नहीं खोलने की शिकायत लेकर खाद्य विभाग में गए थे.मौके पर विभाग में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. इस पर खाद निरीक्षक प्राची शर्मा के ड्राइवर अमित शर्मा ने ग्रामीणों से ना केवल आवेदन लिया बल्कि उन्हें हस्ताक्षर कर प्राप्ति भी दे दी. कुछ देर बाद जब ग्रामीणों को पता चला कि वह अधिकारी नहीं ड्राइवर है. तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने अमित की थप्पड़ मारकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से युवक का बचाव किया गया. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
PM आवास में रिश्वतखोरी:श्योपुर में गरीब हितग्राहियों के लिए सरकार अनेक योजना चला रही है, लेकिन जिला और गांव स्तर पर रिश्वतखोरी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि, बिना रुपये के कोई काम नहीं हो रहा. ऐसी स्थिति में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ तो मिल रहा है लेकिन उसके लिए उन्हें जगह-जगह रिश्वत देनी पड़ रही है. सरकारी लाभ का आधा हिस्सा रिश्वतखोरी में चला जाता है. गरीब को तो आधा ही हिस्सा मिल पाता है.मामला जिले के विजयपुर विकासखंड क्षेत्र की सुठारा ग्राम पंचायत का है. रोजगार सहायक फूल सिंह गोरसिया रिश्वत लेते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है.
रोजगार सहायक का वीडियो वायरल:आरोपी रोजगार सहायक ने बंटी नाम के ग्रामीण से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की किस्त बैंक खाते में डलवाने के लिए निर्माणाधीन आवास के फोटो अपलोड करने के एवज में ढाई हजार रुपये की रिश्वत ली है. बाकी 5 हजार रुपये काम होने के बाद देने की बात भी हुई. जो वीडियो में साफ दिखाई और सुनाई दे रही है. इस वीडियो में हितग्राही 500 -500 नोट देते हुए रोजगार सहायक से कहता है कि, ढाई हजार रुपये आपको अभी दे रहे हैं. बाकी 5000 बाद में देंगे. रोजगार सहायक रुपये जेब में रख कर सारा काम करवाने के लिए तैयार हो जाता है. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर ईटीवी भारत दिया है. इसमें रोजगार सहायक साफ तौर पर रिश्वत लेते हुए व रिश्वत की बात करते हुए दिखाई और सुनाई दे रहा है.