मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमृत योजना से एमपी के 15 रेलवे स्टेशनों का होगा रिडेवलपमैंट, डीआरएम की टीम ने अशोकनगर स्टेशन का किया निरीक्षण - डीआरएम का अशोकनगर दौरा

Amrit Yojana DRM Visit Ashoknagar Station:अमृत योजना के तहत एमपी में 15 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाना है. इनमें अशोकनगर स्टेशन भी शामिल है. डीआरएम की टीम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

DRM team inspection in railway station
डीआरएम की टीम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 10:17 PM IST

अशोकनगर। अमृत योजना के तहत स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाना है. प्रदेश में लगभग 15 स्टेशन चिन्हित किए गए हैं. जिसमें अशोकनगर रेलवे स्टेशन को भी अमृत योजना में शामिल किया गया है. 11 करोड़ की लागत से इस स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसी उद्देश्य से डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी सहित उनकी टीम ने स्टेशन का निरीक्षण किया.

डीआरएम की टीम ने किया निरीक्षण: अशोकनगर स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए डीआरएम सहित इंजीनियरों की टीम अशोकनगर पहुंची. जहां नक्शे के आधार पर डीआरएम ने स्टेशन के चारों ओर घूमकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया की स्टेशन पर दूसरा एंट्री गेट भी तैयार किया जाएगा.जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो. इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन पर बन रही लिफ्ट का काम भी फरवरी तक पूरा होना बताया है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए नवीन क्वार्टर्स का भी निरीक्षण किया.

डीआरएम की टीम ने अशोकनगर स्टेशन का किया निरीक्षण

क्या कहा डीआरएम ने: निरीक्षण के दौरान डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन पर आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यकरण का काम तेजी से शुरू हो चुका है. मार्च तक यह काम पूरा करना है. इसमें पार्किंग के अलावा सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी बनाई जा रही है. जो लगभग फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगी. इसके अलावा 12 मीटर चौड़ा एक एफबी बनाने का प्रपोजल भी दिया गया है,तो उसके साथ भी हम लिफ्ट और मास्टर प्लान में जो भी सुविधा होगी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

ठेकेदार की जिम्मेदारी:डीआरएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर जो भी कार्य किया जा रहे हैं उसमें ठेकेदार की 2 साल की जिम्मेदारी रहती है. अगर कोई कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं है तो उसे कांटेक्टर द्वारा दोबारा से तैयार कराया जाएगा. लगभग 11 करोड़ की लागत से स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details