मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ashok Nagar Code Of Conduct: कन्या पूजन के दौरान रुपये बांटने की शिकायत, BJP प्रत्याशी के भाई सहित 2 लोगों के खिलाफ FIR - अशोकनगर में भाजपा कार्यालय शुभारंभ

अशोकनगर में भाजपा कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कन्या पूजन के मामले में कांग्रेस की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी के भाई शीतल सिंह एवं भाजपा नेता प्रतापभान सिंह यादव पर FIR दर्ज हुई है. इस पर भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी का कहना है कि यह हमारी संस्कृति है. अगर मुझ पर और भी केस लगें तो मैं डरने वाला नहीं हूं.

Ashok Nagar Code Of Conduct
BJP प्रत्याशी के भाई सहित 2 लोगों के खिलाफ FIR

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 11:30 AM IST

BJP प्रत्याशी के भाई सहित 2 लोगों के खिलाफ FIR

अशोकनगर।भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के कार्यालय शुभारंभ के दौरान लाडली बहन का सम्मान और कन्या पूजन किया गया. पूजन के दौरान 50-50 के नोट भेंटस्वरूप कन्याओं को दिए गए. इस मामले की शिकायत कांग्रेस पार्टी ने सी-विजिल एप पर की. इसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और तत्काल नोटिस जारी किए गए. जवाब के बाद कोतवाली थाने में भाजपा प्रत्याशी के भाई शीतल सिंह और भाजपा नेता प्रताप भान सिंह यादव पर FIR दर्ज की गई.

ये है एफआईआर की कॉपी में :FIR में उल्लेख किया गया कि कांग्रेस की शिकायत के बाद भाजपा प्रत्याशी के भाई शीतल सिंह एवं भाजपा नेता प्रताप भान सिंह यादव को नोटिस जारी किया गया. जिसमें नोटिस का जवाब देते हुए लिखा गया कि नवदुर्गा महोत्सव के नवमी के दिन भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ किया गया. नवमी होने के कारण नौ कन्याओं का चरण पूजन किया गया. इसमें प्रताप भान सिंह और शीतल सिंह कन्या पूजन के दौरान 50-50 के नोट कन्याओं को भेंटस्वरूप दिए. जिसमें भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह का कोई लेना देना नहीं है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी प्रत्याशी ने दिया जवाब :इसके बाद जांच सहायक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा कराई गई. जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि प्रत्याशी के भाई और भाजपा नेता प्रताप भान सिंह कन्याओं को पैसे दे रहे थे. बता दें कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. केस दर्ज होने के बाद भाजपा प्रत्याशी जज्जी ने कहा कि संस्कृति की रक्षा के लिए और भी केस दर्ज हों तो भी स्वीकार हैं. वह भारतीय संस्कृति को मानने वाले हैं. हमारे यहां किसी भी शुभ काम को करने के पहले कन्या पूजन किया जाता है. जिसकी शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी हरि बाबू राय ने चुनाव आयोग से की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details