अशोकनगर।भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के कार्यालय शुभारंभ के दौरान लाडली बहन का सम्मान और कन्या पूजन किया गया. पूजन के दौरान 50-50 के नोट भेंटस्वरूप कन्याओं को दिए गए. इस मामले की शिकायत कांग्रेस पार्टी ने सी-विजिल एप पर की. इसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और तत्काल नोटिस जारी किए गए. जवाब के बाद कोतवाली थाने में भाजपा प्रत्याशी के भाई शीतल सिंह और भाजपा नेता प्रताप भान सिंह यादव पर FIR दर्ज की गई.
ये है एफआईआर की कॉपी में :FIR में उल्लेख किया गया कि कांग्रेस की शिकायत के बाद भाजपा प्रत्याशी के भाई शीतल सिंह एवं भाजपा नेता प्रताप भान सिंह यादव को नोटिस जारी किया गया. जिसमें नोटिस का जवाब देते हुए लिखा गया कि नवदुर्गा महोत्सव के नवमी के दिन भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ किया गया. नवमी होने के कारण नौ कन्याओं का चरण पूजन किया गया. इसमें प्रताप भान सिंह और शीतल सिंह कन्या पूजन के दौरान 50-50 के नोट कन्याओं को भेंटस्वरूप दिए. जिसमें भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह का कोई लेना देना नहीं है.