मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीसी रोड के बहाने सरपंच-सचिव ने किया 14 लाख से अधिक का घोटाला!

अनूपपुर के ग्राम पंचायत लतार से सरपंच और सचिव ने बिना काम कराए 14 लाख रुपए निकाल लिए.

Sarpanch and Secretary embezzled more than 14 lakh rupees
सरपंच और सचिव ने किया 14 लाख से ज्यादा रुपए का गबन

By

Published : Feb 25, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:20 PM IST

अनूपपुर। ग्राम पंचायत लतार में आए दिन कोई न कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने आता रहता है, नया मामला लतार के वार्ड क्रमांक 18 का है, जहां बिना सड़क निर्माण के ही 14 लाख 16 हजार की राशि सरपंच और सचिव ने उड़ा दी और पंचायत में जनता रोड के गड्ढों में मिट्टी डालने की बात कही तो उन्हें दादागीरी दिखाते हुए डांट कर भगा दिया गया.

सरपंच और सचिव ने किया 14 लाख से ज्यादा रुपए का गबन

वहीं ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 18 की पंच बेलपत्र ने बताया कि जब सचिव ने सरपंच से रोड पर मिट्टी डालने की बात कही तो उसने डांट फटकार लगाते हुए काम नहीं करने को कहा. पंच ने बताया कि सरपंच और सचिव भेदभाव कर वार्ड क्रमांक 18 के विकास कार्य को रोक दिया गया है, जबकि कई काम दिखाकर पंचायत के खाते से राशि गबन भी कर ली गई है.

जिला पंचायत सीईओ टीम बनाकर कई मामलों की जांच करा रहे हैं, अब नया मामला सीसी रोड निर्माण में घोटाला सामने आया है, जहां बिना कार्य किए गड्ढों में तब्दील सड़क का पैसा सचिव-सरपंच ने पंचायत के खाते से बिना मूल्यांकन के ही निकाल लिया. इस मामले में सीईओ का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details