मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्थर की खदान में हो रही ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - ग्राम पंचायत मझगंवा

जिले में अमरकंटक मिनरल्स खदान में प्रतिदिन हो रही ब्लास्टिंग के बाद लोग परेशान हैं. ब्लास्टिंग के चलते पत्थर खेतों और घरों में पहुंच जाते है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान

By

Published : Sep 21, 2019, 3:23 PM IST

अनूपपुर। जिले के ग्राम पंचायत मझगंवा के चटुआ ग्राम में अमरकंटक मिनरल्स खदान में हो रही ब्लास्टिंग के बाद आसपास के लोग डरे हुए हैं. मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर पत्थर की खान संचालित की जा रही है, जिसमें ग्रेनाइट पत्थर निकाला जाता है.

पत्थर की खदान में हो रही ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान
लोग परेशान हैं क्योंकि खान के अंदर लगातार बारूद से ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे पत्थर गांव तक पहुंचाते हैं. इससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी खेतों पर खेती करने जाते हैं, तो गार्डों द्वारा भगा दिया जाता है. उनका ये भी कहना है कि कई बार इसकी शिकायत जिला मुख्यालय को कर चुके हैं पर अब तक इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही कहा गया कि अगर ये सब नहीं रूका तो आंदोलन भी किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details