अनूपपुर । स्वास्थ्य विभाग की लगातार कोशिश और समर्पण से 3 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 साल की बच्ची सहित उनके माता-पिता को बधाई देने के साथ घर के लिए रवाना किया. जिले में अभी तक 87 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
3 साल की बच्ची के साथ माता-पिता ने कोरोना को हराया, डॉक्टर्स ने बचाव की दी हिदायत
अनूपपुर । स्वास्थ्य विभाग की लगातार कोशिश और समर्पण से 3 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य टीम ने 3 साल की बच्ची सहित उनके माता-पिता को बधाई देते हुए घर के लिए रवाना किया.
कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. स्वस्थ हुए लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को उनकी सेवाओं, उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया और डॉक्टर की सलाह मानने की बात कही है. मरीजों को सेनिटाइजर का उपयोग करते रहने की बात भी कही गई है.