मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रुक-रुककर हो रही बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, खुले में रखा हुआ धान भीगा

अनूपपुर में 3 दिन की बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, तो वहीं बारिश की वजह से वेंकटनगर धान खरीदी केंद्र में खुले में रखा हुआ धान पूरी तरह से भीग गया.

Paddy kept wet due to rain
बारिश से खुले में रखा धान भीगा

By

Published : Jan 2, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:33 PM IST

अनूपपुर। जिले में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कड़ाके की सर्दी की वजह से स्कूलों में 4 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई है. जिला प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और बच्चों को घर से ना निकलने की सलाह दी है. जिले भर में 3 दिन से लगातार बूंदाबांदी जारी है, जिससे जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

बारिश से खुले में रखा धान भीगा

अनूपपुर के वेंकटनगर स्थित धान खरीदी केंद्रों में भी धान को रखने की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण खुले में रखा धान भीग गया. धान भीग जाने से वह सड़ने की हालत में है और अनाज खरीदी केंद्रों में मौसम ना खुलने से खरीदी में भी रुकावट हो रही है.

जिले भर में तापमान काफी गिर चुका है, इस वजह से कलेक्टर ने 4 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. बारिश के कारण व्यापारियों को भी काफी नुकसान हुआ है, बाजार पूरी तरह खाली पड़े हुए हैं.

बारिश ने ठंड में ठिठुरन को और बढ़ा दिया है, वहीं बारिश के चलते लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. धान खरीदी बिक्री केंद्रों में किसानों के लिए धान विक्रय के लिए आना भी मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details