मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भांजे ने बुजुर्ग मामा- मामी को उतारा मौत के घाट, जादू- टोने के शक में दिया वारदात को अंजाम - murdered

जिले में दो हत्याओं का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने जादू-टोने के शक में अपने ही परिजनों की हत्या कर दी.

मृतक का शव

By

Published : Sep 3, 2019, 11:53 PM IST

अनूपपुर। जिसे के कोतवाली थाने के अंतर्गत दुधमनिया में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. हत्याकांड में 62 वर्षीय वृद्ध महिला वेसनिहा बाई और 64 साल के भगवानदीन की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी.

अनूपपुर जिला पुलिस मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम दूधमनिया में भगवानदीन गोड और वेसनिहा बाई की अलसुबह लगभग 6:00 बजे धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सरपंच पति भवन सिंह ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक किरण केरकेट्टा सहित एसडीओपी, थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय समेत पुलिस स्टाफ ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी.

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

मृतक भगवानदीन सिंह शव पंचायत भवन के पास से बरामद किया गया, वहीं मृतिका वेसनिहा बाई का सिर धड़ से अलग भांजे पप्पू सिंह के घर में मिला. परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका बेसहनी बाई शौचालय के लिए जंगल की तरफ गई थी, जहां उसकी हत्या कर दी गई. बच्चे द्वारा जानकारी दिए जाने पर उसका पति भगवानदिन और भांजा पप्पू सिंह बिना सिर के लाश को घर ले आए. तभी भगवानदीन अपने दूसरे घर पंचायत भवन के पास गया, जहां आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस द्वारा तहकीकात करते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से मृतका के सिर ढूंढने में कामयाब हो गई.

मृतकों ने कोई संतान नहीं होने की वजह से उन्होंने आरोपी शंकू को गोद ले लिया था. ग्रामीणों ने बताया की शंकू को शक था की उसके मामा- मामी जादू-टोना करते थे, जिसकी वजह से उसके बच्चों की तबीयत खराब रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details