अनुपपुर। मस्जिद विध्वंस केस में आज लखनऊ की विशेष अदालत ने फैसला दिया है. जिसमें आडवाणी-जोशी समेत सभी 32 आरोपी बरी हो गए हैं. कोर्ट के इस फैसले का खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने स्वागत किया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्य की जीत हुई है.
बाबरी विध्वंस केस: मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत - Minister Bisahulal Singh
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. कोर्ट के इस फैसले का एमपी के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने स्वागत किया और खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि सत्य की जीत हुई है. पढ़िए पूरी खबर...
खाद्य मंत्री का बयान
अनूपपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, पिछले 28 वर्षों से ये मामला कोर्ट में चल रहा था और आज अभी लोगों को बरी कर दिया गया है, यह सत्य का जीत है.
Last Updated : Sep 30, 2020, 5:10 PM IST