अनूपपुर।नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा उद्गगम स्थल अमरकंटक में लोक गीत और भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने भाई अयाची और ऋषभ के साथ संगीत से समा बांध दिया. मैथिली की गायकी ने यहां आए श्रद्धालुओं के मन में मां नर्मदा के प्रति आस्था जागृत कर दी, जिसके बाद भक्तगण झूमते दिखे.
मैथिली के सुरों के संग हुई मां नर्मदा की आराधना, भजन सुन झूम उठे श्रद्धालु - नर्मदा उद्गगम स्थल अमरकंटक
नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा उद्गगम स्थल अमरकंटक में लोक गीत और भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने भजनों की प्रस्तुति दी.
नर्मदा महोत्सव में मैथिली ठाकुर
नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित नर्मदा महोत्सव में पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह, कोतमा विधायक सुनील सराफ, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के साथ एसपी किरण लता मौजूद रहीं. कार्यक्रम में मैथिली की सुनने के लिए भारी संख्या में लोग भी महोत्सव में पहुंचे.
Last Updated : Feb 2, 2020, 7:09 AM IST