अनूपपुर। जिले में दोपहर अकस्मात तेज बिजली चमकने/ गिरने के बाद मूसलाधार बारिश हुई. यहीं नहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे. अनूपपुर जिला मुख्यालय में करीब एक घंटा मूसलाधार बारिश के कारण लोग एक ही जगह पर ठहर चुके थे. बारिश के साथ भारी बड़े-बड़े ओले भी गिरे हैं.
मौसम हुआ सुहाना
कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को अनूपपुर जिले में भारी बारिश और ओले गिरने के कारण मौसम सुहाना हो चुका है. तेज गर्मी के चलते पानी गिरने के कारण लोग ठंडक महसूस कर रहे हैं.