मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की धमकी से डरकर किसान ने लगाई फांसी, आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित - farmer hanged

अनूपपुर जिले में पुलिसकर्मी की धमकी से डरकर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी को SP ने निलंबित कर दिया.

Farmer commits suicide due to threats from police personnel
पुलिस की धमकी से डरकर किसान ने लगाई फांसी

By

Published : Dec 13, 2019, 3:36 PM IST

अनूपपुर। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पसला गांव में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में एसपी ने एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. दरअसल मृतक बिसाहूलाल की पत्नी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. उसने अपने पति के खिलाफ तंग करने का मामला दर्ज करवाया था.

पुलिस की धमकी से डरकर किसान ने लगाई फांसी

इस मामले में पूछताछ के लिए कोतवाली थाने में पदस्थ हवलदार श्याम शुक्ला बिसाहूलाल के घर पहुंचा. उसने मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की और पैसे नहीं देने पर जेल भिजवाने की धमकी दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की धमकी से डरकर किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

जब थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने आरोपी पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज करने की मांग करने को लेकर हंगामा कर दिया और शव को पेड़ से उतारने नहीं दिया. जब कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने आरोपी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने शव के पोस्टमॉर्टम की स्वीकृति दी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जिस पर एसपी ने आरोपी पुलिस जवान श्याम शुक्ला को निलंबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details