अनूपपुर। जिला मुख्यालय में भारतीय मजदूर संघ ने वर्तमान में देश में श्रमिकों की समस्या और मांगों को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
देश में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ का धरना प्रदर्शन
अनूपपुर जिला मुख्यालय में भारतीय मजदूर संघ ने वर्तमान में देश में श्रमिकों की समस्या और मांगों को लेकर एक दिन का संकेतिक धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
भारतीय मजदूर संघ का धरना प्रदर्शन
भारतीय मजदूर संघ ने श्रमिकों की अनेक समस्याओं का ज्ञापन कलेक्टर को दिया. जिसमें बोनस भुगतान, मातृत्व लाभ, अनुदेशक अनुदान का कवरेज बढ़ाना, कृषि और निर्माण क्षेत्र में न्यूनतम आय बढ़ाना, आंगनबाड़ी और आशा कर्मियों का मानदेय बनाना, आयुष्मान भारत योजना में असंगठित क्षेत्र के कामगारों का समावेश करना, ईएसआई स्कीम का कवरेज बढ़ाना आदि मांगे शामिल थीं. साथ ही आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी नियुक्त करने की भी मांग की गई.