अनूपपुर। जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने भोपाल और इंदौर की तर्ज पर प्रदेश के जिला मुख्यालय में ट्रैफिक वार्डन समिति का गठन किया है. जिला यातायात वार्डन सदस्यता शपथ समारोह का कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ और पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा की अध्यक्षता में सम्पन हुआ.
अनूपपुर: ट्रैफिक वार्डन समिति का किया गया गठन, लोगों को जागरूक करने की हुई पहल
अनूपपुर जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक वार्डन समिति का गठन किया गया. जिले में अब वार्डन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के बच्चे वार्डन होंगे
विधायक कोतमा सुनील सराफ ने बताया कि वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलना चाहिए. वहीं विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने बताया कि अब से जिले में नई व्यवस्था दिखेगी, वार्डन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. यातायात विभाग प्रभारी ने वार्डन सदस्यता के लिए आये बच्चों को वार्डन के बारे में बताया. कार्यक्रम की अगली कड़ी में वार्डन सदस्यता की शपथ दिलाई गई. वार्डन समिति के तहत ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के बच्चे वार्डन होंगे.
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी यातायात ने किया और आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया. मेगा माइंड प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में यातायात संबंधित नाटक का प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें हेलमेट तथा यातायात नियमों की महत्वता को लोगों तक नाटक के स्वरूप में पहुंचाया गया. शपथ ग्रहण समारोह प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय, कोतमा एसडीओपी एसएन प्रसाद, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ और अनूपपुर प्रभारी अमित बट्टी उपस्थित रहे.