मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने की मां नर्मदा की पूजा, अमरकंटक में भक्ति में लीन दिखे मंगूभाई पटेल - राज्यपाल ने की मां नर्मदा की पूजा

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय अमरकंटक प्रवास पर हैं. पहले दिन राज्यपाल कल्याण सेवा आश्रम पहुंचे, इसके बाद उन्होंने नर्मदा आरती में भी भाग लिया.

राज्यपाल ने की मां नर्मदा की पूजा
राज्यपाल ने की मां नर्मदा की पूजा

By

Published : Oct 6, 2021, 11:02 PM IST

अनूपपुर।मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय अमरकंटक प्रवास पर हैं. बुधवार को राज्यपाल कल्याण सेवा आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने आश्रम के महंत कल्याण दास बाबा से मुलाकात की. इस दौरान आश्रम में महामहिम का मंत्रोच्चारण के बीच पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. इसके बाद शाम करीब 7 बजे राज्यपाल ने नर्मदा उद्गम मंदिर में पूजा-अर्चना की. बाद में मंगू भाई पटेल नर्मदा आरती में भी सम्मिलित हुए.

राज्यपाल ने की मां नर्मदा की पूजा

लोक नृत्य की प्रस्तुति

अनूपपुर जिले के लोक कलाकारों के द्वारा आरती के बाद प्रस्तुति दी गई. इस दौरान लोक कलाकारों की प्रतिभा को देखकर राज्यपाल खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने सभी के सम्मान में जमकर तालियां बजाई और अभिवादन किया.

Navratri 2021: पालकी पर सवार होकर आएंगी मां जगदंबा, पहले दिन मां शैलपुत्री की होगी पूजा, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

राज्यपाल के साथ तमाम अधिकारी भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश के राज्यपाल जैसे ही अमरकंटक के पावन धरा पहुंचे, तो जोरदार बारिश शुरू हो गई. अमरकंटक में 5 से लेकर 7 बजे तक भारी वर्षा हुई. जिसके बाज राज्यपाल के द्वारा महाआरती की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में बने सेट पर किया गया. इस दौरान कलेक्टर शहडोल, संभाग कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजी शहडोल डीसी सागर, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल सहित आश्रम के संत उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details