मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Anuppur Crime News: खेत में मिला प्रेमी जोड़े का शव, पोस्टमार्टम कर जांच में जुटी पुलिस - अनूपपुर खेत में मिला प्रेमी जोड़े का शव

अनूपपुर में एक प्रेमी जोड़े का शव मिला है. लड़की नाबालिग है. तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. कुछ दिनों पहले दोनों घर से लापता हो गए थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. (anuppur lovers dead body found) (anuppur crime news)

anuppur lovers dead body found
अनूपपुर खेत में मिला प्रेमी जोड़े का शव

By

Published : Oct 22, 2022, 10:40 PM IST

अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकट नगर में शनिवार को एक प्रेमी जोड़े का शव मिला है. मृतका नाबालिग है, जिसकी आयु 15 वर्ष है, जबकि मृत युवक 22 वर्ष का है. दोनों मृतक 17 अक्टूबर की रात से लापता थे. दोनों के शव काले पड़ गए थे, पुलिस अनुमान लगा रही है कि ऐसा जहरीला पदार्थ सेवन करने के कारण हुआ है. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (anuppur lovers dead body found)

प्रेमी जोड़ो का मिला शव: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना वेंकट नगर ग्राम पंचायत के हरिजन मोहल्ला की है. दोनों के शव घर से करीब 300 मीटर दूर एक सूनसान खेत में पड़े मिले हैं. बताया गया युवक अमन वेंकट नगर में अपने चाचा परमेश्वर चौधरी के यहां पिछले 2 माह से आकर रह रहा था. लड़का लड़की दोनों में प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों की तलाश स्वजन कर रहे थे. 21 अक्टूबर को पुलिस में परिजनों ने दोनों के गुम होने की सूचना दी थी.(anuppur crime news)

Chhatarpur: कब्र से निकाला गया पुजारी की मां का शव, मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार

शव की जांच की गई:शनिवार सुबह करीब 9 बजे राकेश सोनी जिनका खेत हरिजन मोहल्ला क्षेत्र में है, उनके खेत में दो लोगों का शव दिखाई दिया था. जिसके बाद इन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की जिसके बाद मृतकों का पता चल पाया. तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details