मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में पाए गए 7 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 154 - अनूपपुर में कोरोना का कहर

अनूपपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, सात नए मरीजों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है.

corona infection
कोरोना संक्रमण

By

Published : Oct 22, 2020, 12:59 PM IST

अनूपपुर। अनूपपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, सात नए मरीजों की पुष्टि हुई है, बुधवार को कुल 99 कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट आई, जिसमें से 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है. संक्रमितों में 5 पुरुष, 2 महिलाएं हैं, जिनमें कोतमा से 2, पसान, फुनगा, धनगवां, अनूपपुर और छूल्हा से 1-1 संक्रमित पाए गए हैं.

रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ़्ट करने के साथ- साथ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक संपर्कों के सैम्पल लेने की कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि, अब तक जिले में 1,513 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 154 है. अब तक 1,349 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. तो वहीं 10 की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. अब तक 20,972 सैम्पल कोरोना जांच हेतु भेजे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details