मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Alirajpur : समाज की कुरीतियों का विरोध, शादी समारोह में विदेशी शराब पर लगाया प्रतिबंध

By

Published : Feb 21, 2023, 3:56 PM IST

अलीराजपुर जिले के बड़दला में आयोजित बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों का विरोध करने का फैसला लिया गया. इसके तहत विदेशी शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही शादी में दो से अधिक डीजे लाने पर रोक लगा दी गई है.

MP Alirajpur
शादी समारोह में विदेशी शराब पर लगाया प्रतिबंध

अलीराजपुर। जिले के बड़दला में लगातार समाज मे बढ़ते विदेशी शराब, डीजे के को लेकर सूचना देकर ग्राम सभा का आयोजन स्थानीय ग्राम पंचायत पर किया गया. जहां पटेल, चौकीदार, सरपंच, ग्राम सभा अध्यक्ष, ग्राम सचिव सहित बड़े बच्चे, बुजुर्गों, गणमान्य नागरिकव महिलाएं शामिल हुए. बैठक में समाज मे बढ़ते विदेशी शराब के प्रचलन पर रोक लगाने पर सहमति बनी. अब समस्त प्रकार की शादियों मे सिर्फ सीमित परम्परा अनुरूप ही देशी महुआ दारू और ताड़ी चलेगी. विदेशी शराब का सेवन सभी प्रकार की शादियों मे करना और करवाना दोनों प्रतिबंधित किया गया.

शादी समारोह में विदेशी शराब पर लगाया प्रतिबंध

4 घंटे चली बैठक :ग्रामीणों ने लगभग 3-4 घंटे बैठक में चर्चा के बाद सर्वसहम्मति से निर्णय लिया कि समस्त प्रकार के सामाजिक आयोजन मे अब परिवार की ओर से एक और अतिरिक्त के रुपमे मामा, बहन या भुवा की और एक कुल दो DJ रखने का निर्णय हुआ. दो के अतिरिक्त DJ लाने पर भी ग्राम सभा सबंधित परिवार पर जुर्माना करेगी. वहीं देजा(दहेज़)को भी एकरूपता देने के लिए गांव मे रहने वाली समस्त भील भिलाला कोतवार जातियों में सहमति बनी. ज्ञात रहे की पिछले दिनों से दहेज़, DJ, दारु को लेकर लगातार बैठकें गांवों मे जारी हैं. होली होते ही शादियों का दौर शुरू होगा और युवाओं द्वारा लगातार डीजे पर काम करने हेतु गांव मे एक सकारात्मक माहौल बनाकर गांव मे फैली कुरुतियों को नियंत्रण करने की मुहिम छेड़ी जा रही है.

शादी समारोह में विदेशी शराब पर लगाया प्रतिबंध

MP Alirajpur जिले की ग्राम पंचायत नानपुर की सड़क 4 साल बाद भी नहीं बनी, सांसद से शिकायत

सभी लोगों ने सहमति जताई :इसी कड़ी मे बड़दला की और से ग्राम के युवा सरपंच अनीता राजू कलेश सरपंच उप सरपंच रवि भिंडे समस्त पंचगण ग्राम सभा अध्यक्ष नरपत डावर पटेल पुजारा मिठू डावर चौकीदार भुरु भिंडे , जागरसिंह कलेश, लोग सिंह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिसन किराड जनपद सदस्य प्रतिनिधि नानला किराड और समस्त ग्रामीणों ने मिलकर इस नेक पहल को अंजाम दिया और आगे भी समाज के साथ पूरे जिले मे होने वाली इस तरह की बैठक का समर्थन करने सहयोग करने की बात कही. देजा के दुष्प्रभाव को बताकर उपस्थित ग्रामीण ने सकरात्मक चर्चा की और सवालों के जवाब भी देकर संतुष्ट किया. बैठक में जयस के प्रदेश प्रभारी और रामसिंह चौकी पटेल मुकेश रावत, अरविन्द कनेश ने भी अपनी बात रखकर समर्थन किया. इस दौरान ग्राम सभा के समस्त सदस्य पटवारी राजू कलेश, इंजीनियर संजय डावर, वालसिंह भिंडे, मुकदार डावर, दिलीप डावर, कैलाश डावर, रमेश कलेश, भावसिंह किराड, कुंवरसिंह कलेश निहाल सिंह, गिलदार, रमेश डावर, कादु डावर, जागरसिंह, थानसिंह, झेदु, जामसिंह आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details