मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजपूत समाज के लोगों ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती, कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

अलीराजपुर जिले में असाड़ा राजपूत समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई. इस दौरान चिकित्सकों, नर्सों और नगर में सभी पाॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों और नगरीय निकाय के कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया.

Celebrated the birth anniversary of Maharana Pratap in alirajpur
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

By

Published : May 25, 2020, 5:37 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:11 AM IST

अलीराजपुर।असाड़ा राजपूत समाज के लोगों ने सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई. हर साल महाराणा प्र​ताप की जयंती पर समाज की ओर से चल समारोह और मंचीय कार्यक्रम आयोजन किए जाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया. बता दें कि, पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए असाड़ा राजपूत समाज अध्यक्ष राजेश सिंह राठौर और पदाधिकारियों ने पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की.

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

महाराणा प्रताप की जयंति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जिला चिकित्सालय में जाकर कर्मवीर योद्धा चिकित्सकों, नर्सों, स्टाफ और नगर में सभी पाॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों और नगरीय निकाय के कर्मियों का पुष्पवर्षा कर सम्मान किया गया. इस दौरान ठंडा पेय पदार्थ भी वितरित किया गया. वहीं समाज के लोगों ने घर पर ही रहकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का पूजन किया और रात 8 बजे घर के आंगन में दीप जलाने का संकल्प लिया. जरूरतमंद करीब एक सैकड़ा परिवारों को खाद्य सामग्री दाल, चावल, आटा, नमक आदि के पैकेट वितरित किए. बता दें कि, इससे पहले भी जरूरतमंदों को 880 पैकेट वितरित किये जा चुके हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details