अलीराजपुर। जिले में बिजली विभाग के द्वारा कई गांव के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं. वहीं ग्राम उमरखेड़ के बाजार फलिए में बिजली के खंभे हैं, लेकिन विद्युत प्रदाय की शुरुआत नहीं हुई है. बावजूद इसके बिजली विभाग ने ग्रामीणों को हजारों रुपए के बिल हाथों में थमा दिया है. इन्हीं मुद्दों को लेकर बीजेपी 28 नवंबर को बिजली विभाग के सामने धरना प्रदर्शन करने जा रही है.
28 नवंबर को बीजेपी करेगी बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन
अलीराजपुर के कई गांव में बिजली विभाग ने विद्युत कनेक्शन काट दिए है. जिसे लेकर बीजेपी 28 नवंबर को बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जा रही है.
बिजली विभाग के खिलाफ बीजेपी करेगी धरना प्रदर्शन
जिले के कई गांव के विद्युत कनेक्शन कट जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के द्वारा उनको कहा जा रहा है कि उनके गांव के कुछ लोगों ने बिजली का बिल नहीं भरा है. जिसके चलते गांव के कनेक्शन काट दिए गए हैं. वहीं बिजली विभाग की एक और कारस्तानी सामने आई है. गांव उमरखेड के बाजार फलिए में बिजली के खंभे तो लगे हैं लेकिन वहां आज तक विद्युत प्रदाय की शुरुआत नहीं हुई है.