मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Attack on Guest Teachers: अलीराजपुर से अतिथि शिक्षकों को लेकर भोपाल जा रही बसों पर पथराव, वाहनों के कांच फूटे - भोपाल में अतिथि शिक्षकों की महापंचायत

अलीराजपुर जिले से अतिथि शिक्षकों को लेकर भोपाल जा रही बसों पर चोरों ने पथराव कर दिया. हमले में एक अतिथि शिक्षक घायल हो गया. जबकि पत्थरबाजी में बसों के कांच फूट गए.

Attack on Guest Teachers
अतिथि शिक्षकों की बसों पर पथराव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Sep 2, 2023, 1:41 PM IST

अलीराजपुर।जिले केउदयगढ़ और टांडा के बीच अतिथि शिक्षकों की बसों पर पथराव करने का मामला सामने आया है. अतिथि शिक्षक तीन बसों में सवार होकर भोपाल जा रहे थे. तभी उदयगढ़ और टांडा के बीच बसों पर हमला कर दिया. पथरवा में बसों के कांट फूट गए. वहीं एक अतिथि शिक्षक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया. एक अतिथि शिक्षक ने बताया कि ''हम लोग अतिथि शिक्षक संघ की महापंचायत में शामिल होने भोपाल जा रहे थे. तभी चोरों ने हम पर हमला कर दिया.''

बसों के कांच फूटे

पांच बसें भोपाल के लिए हुई थीं रवाना: जानकारी के अनुसार, अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा उदयगढ़ से अतिथि शिक्षकों की पांच बसें रवाना हुई थी. बसों को उदयगढ़-टांडा के रास्ते से होकर भोपाल जाना था. शुक्रवार रात करीब 10 बजे रास्ते में अज्ञात चोरों ने बसों पर पत्थरों से हमला कर दिया. जिससे बसों के कांच फूट गए. हमले में कई लोग घायल हो गए.

Also Read:

भोपाल में अतिथि शिक्षकों की महापंचायत:दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शनिवार को अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाई है. इस महापंचायत में 10 हजार अतिथि शिक्षक शामिल होने वाले हैं. जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश भर से अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंच रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज उनके लिए बड़ी घोषणाएँ कर सकते हैं. बता दें कि अतिथि शिक्षक लंबे समय से अपने नियमितीकरण और वेतनमान की मांगें सरकार के समक्ष रख रहे थे.

Last Updated : Sep 2, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details