आगर-मालवा। प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर सोमवार शाम एक युवक की दो लोगो ने मिलकर हत्या कर दी. हत्या करने वाले दो युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर कर दिया गया. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी अनुसार जमुनिया निवासी श्यामसिंह का पास की ही गांव में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग था. इस प्रेम प्रसंग की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने श्यामसिंह को बात करने के लिए बुलाया. यहां युवती के परिचितों के बीच विवाद की स्थिति बन गई और कुछ देर में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हथियार चलाने लग गए.