आगर। जिले के सुसनेर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिरकत की. कमलनाथ सरकार आपके साथ है बारिश से फसलों को जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा नवरात्रि के बाद वितरित करना शुरु कर दिया जाएगा.
नवरात्रि के बाद किसानों को मिलेगी मुआवजा राशिः मंत्री जयवर्धन सिंह
आगर जिले के सुसनेर में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह मौजूद रहे. जयवर्धन सिंह ने किसानों से फसलों की मुआवजा राशि दीपावली से पहले देने का आश्वासन दिया है.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सर्वे का काम अभी भी जारी है. जल्द ही लोगों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि किसान दशहरा और दीपावली अच्छे से मना सकें. जयवर्धन सिंह ने शहर के लोगों को शव वाहन और एंबुलेंस देने का वादा भी किया.
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. जबकि बारिश में हुए नुकसान के बाद लोगों को मुआवजा के प्रमाण पत्र भी वितरित किए. जयवर्धन ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों के साथ है और उनकी पूरी मदद की जाएगी. मंत्री ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की परेशानियों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए.