आगर मालवा। सुसनेर पुलिस ने ग्राम एवं नगर महिला रक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और पुलिस का सहयोग करने के उदे्श्य से महिलाओं की रक्षा समितियों का गठन किया गया. साथ ही एसपी ने पुलिस के साथ काम करने वाली महिलाओं और युवतियों को ट्रैक सूट, कैप सहित अन्य सामान दिए.
महिला रक्षा समिति सम्मेलन आयोजित, समाज से कुरीतियों को दूर करने बनाई समितियां
आगर मालवा जिले में महिला रक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आई कई महिलाओं ने नारी सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे.
महिला रक्षा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए एसपी सविता सोहाने ने कहा कि महिला ग्राम एवं नगर रक्षा समिति से जुड़कर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, साथ ही महिलाएं समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आई महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए. कार्यक्रम में महिला रक्षा समिति के सदस्यों को हेल्पलाइन नम्बर भी दिए गए.
कार्यक्रम में एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल, एसडीओपी एनएस रावत, सुसनेर थाना प्रभारी विवेक कनोडिया, सोयत थाना प्रभारी रितेश पाटिल सहित महिला पुलिस अधिकारी संगीता शर्मा ने भी कायक्रम को सम्बोधित किया.