मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा में गहराया जल संकट, बूंद- बूंद के लिए करना पड़ता है संघर्ष - water crisis

आगर मालवा में जल संकट इस कदर गहरा गया है कि ग्रामीणों को एक-एक बूंद के लिए लोगों का संघर्ष करना पड़ रहा है. यहां पानी भरने के लिए महिलाओं को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.

आगर मालवा

By

Published : Apr 25, 2019, 12:13 AM IST

आगर मालवा। जिले में जल संकट इस कदर गहरा गया है कि ग्रामीणों को एक-एक बूंद के लिए लोगों का संघर्ष करना पड़ रहा है. क्षेत्र में पानी भरने के लिए एकमात्र निजी ट्यूबवैल है. जिस पर पानी भरने के लिए महिलाओं को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.

बूंद-बूंद के लिए जद्दोजहद करती महिलाएं

आगर मालवा के परसुखेड़ी गांव में पीने के पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. गांव के छ: सात हैंडपम्प पर पानी के लिए महिला पहुंचती है तो उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है . पानी की समस्या दूर करने के लिए ट्यूबवेल की पाइपलाइन है जिस पर से पूरा गांव पानी भरता है. लेकिन यहां पानी भरना किसी युद्ध करने से कम नहीं है. पानी भरने की होड़ में यहा अक्सर महिलाओं में झगड़ा हो जाता है.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सरपंच सचिव ने गर्मियों के दिनों में जलापूर्ति के लिए कोई प्रबंध नहीं किया है. सरपंच पानी की समस्या का समाधान करना तो दूर उनकी इस समस्या को देखने भी नहीं आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details