आगर। केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार दोनों ही सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे करते नजर आते हैं. लेकिन आए दिन सुरक्षाकर्मी इन दावों की पोल खुलेआम सड़कों खोलते नजर आते हैं. ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को आगर में देखने को मिला. जब एक एसएएफ का जवान नशे में धुत होकर पागलों की तरह सड़कों पर टहलता दिखाई दिया.
न खुद का होश, न वर्दी की इज्जत, देखिए टल्ली पुलिस वाले की शर्मनाक करतूत
आगर में एक एसएएफ का जवान नशे में धुत होकर पागलों की तरह सड़कों पर टहलता दिखाई दिया. यह जवान लोकसभा चुनाव के तहत शहर में आया है.
जवान ने इस कदर नशे में धुत था कि उसको अपने कपड़े खुल जाने तक का होश नहीं था. यह जवान तकरीबन एक घंटे तक राजमार्ग पर इधर-उधर धमाचौकड़ी करता रहा. इसके बाद छावनी नाके पर कोतवाली पुलिस उसे अपने साथ ले गई और शा उतरने के बाद जवान को उसके अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से एसएएफ फोर्स के जवान बड़ी संख्या में आए हुए हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि जब खुद जवान ही नशे में धुत होकर घूमेंगे तो आम जनता को कैसे कंट्रोल करेंगे.