मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चुनावी प्रचार के दौरान विक्रम सिंह और जयवर्धन सिंह की मुलाकात, वीडियो वायरल

By

Published : Oct 3, 2020, 8:00 PM IST

आगर मालवा जिले में बीजेपी की तरफ से महाराज विक्रम सिंह पंवार और कांग्रेस पार्टी के तरफ से युवराज जयवर्धन सिंह चुनावी प्रचार में शामिल हुए, जहां दोनों की मुलाकात हुई.

Vikram singh and jayawardhan singh meet
बीजेपी के विक्रम सिंह पंवार और कांग्रेस के जयवर्धन सिंह की मुलाकात

आगर मालवा। प्रदेश की खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख तय होने के बाद राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का प्रचार-प्रसार भी जोर-शोर से आरम्भ हो गया है. ऐसे में आगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुंदीकला गांव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे देवास राजघराने के महाराज विक्रम सिंह पंवार और कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे राघोगढ़ राजघराने के युवराज जयवर्धन सिंह आमने-सामने आ गए है.

इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन कर बातचीत की, जिसके बाद दोनों नेता अपने-अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए. हालांकि दोनों नेताओं का इस प्रकार मिलना अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने विपिन वानखेड़े को अपना उम्मीदवार बनाया है. वानखेड़े के पक्ष में वोट डालने के लिए जयवर्धन सिंह आगर में ही डेरा डाले हुए है. वहीं बीजेपी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. फिर भी जिले के नेताओं के साथ बाहर के बड़े नेता बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details