आगर मालवा।ईदगाह मैदान पर पशु खरीदी के बाद पशु व्यापारियों में लेन-देन की बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष लड़ते-लड़ते हाइवे पर आ गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत करवाया. उसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया.
पशु खरीदी मामले में भिड़े दो गुट, जमकर चले लात घूंसे
आगर में पशु खरीदी को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान आसपास के लोगों ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की.
दो गुट आपस में भिड़े
खूब चले लात-घूंसे
बता दें कि बातचीत से शुरु हुआ विवाद मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खूब लात-घूंसे चलाये. वहीं एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठियां भी बरसाई. जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह घायल भी हो गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है.