आगर मालवा। लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक के दौर में तेजी के साथ कोरोना जिले में अपना कहर बरपा रहा है. मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं आगर जिले के कानड़ नगर ही बचा था जहां कोरोना मरीज नही था. लेकिन शुक्रवार-शनिवार को आई रिपोर्टो में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कोरोना मरीजों में एक 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वही एक और 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं एक और मरीज की उम्र की पुष्टि होना अभी बाकी है.
आगर: अब तक सुरक्षित कानड़ क्षेत्र में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज, कंटेनमेंट एरिया घोषित - Corona patient case Kanad Nagar
आगर मालवा जिले के कानड़ नगर में शुक्रवार सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं था, वहीं देर शाम आई रिपोर्ट में तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कानड़ में दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही नायब तहसीलदार कमल सोलंकी, थाना प्रभारी जे एस मंडलोई, कस्बा पटवारी अनिल धाकड़, उपनिरीक्षक दिलीप कटारे, नगर परिषद के एलडीसी अजय रजावत सहित पूरे प्रशासनिक दल बल ने उक्त दोनों स्थानों सारंगपुर रोड और मस्जिद गली में बैरिकेड लगाकर उसे कंटेनमेंट एरिया बनाया. गौरतलब है कि अभी तक कोरोना मामलों से कानड़ नगर बचा हुआ था नगर में कोरोना की रिपोर्ट आते ही कस्बे में खलबली मच गई.
बता दें 50 वर्षीय महिला 4 दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती है, वहीं 26 वर्षीय युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया है. नायब तहसीलदार कमल सोलंकी ने बताया कि यहां अनलॉक होने के बाद बरती गई लापरवाही सामने आती हुई दिखाई दे रही है.