मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान के कोटा से आगर लौटे छात्र, प्रशासन ने चंवली सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण कर खिलाया खाना - पीपीई कीट

राजस्थान के कोटा से आगर के छात्र मध्यप्रदेश की चंवली सीमा पर पहुंचे. छात्रों का स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पीपीई कीट पहनकर के सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

Students lie down from Kota in Rajasthan
राजस्थान के कोटा से आगर लोटे छात्र

By

Published : Apr 22, 2020, 11:02 PM IST

आगर। 9 जिलों के 150 से ज्यादा छात्र बसों के माध्यम से कोटा से मध्यप्रदेश की चंवली सीमा पर पहुंचे. इंट्री प्वाइंट पर जिला प्रशासन के द्वारा सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और सभी छात्रों को जिलेवार सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठाकर भोजन कराया गया. उसके बाद उन्हे नोडल अधिकारियों के साथ निर्धारित जिलों के लिए रवाना किया गया है.

राजस्थान के कोटा से आगर लोटे छात्र

करीब 150 छात्र आगर में 9 बसों से मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंचे. इन छात्रों को जिला कलेक्टर संजय सहित अधिकारियों ने रिसीव किया. बसों से उतरकर सबसे पहले छात्रों के हाथ धुलवाएं गए. उसके बाद उनकी इंट्री की गई और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पीपीई कीट पहनकर सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान कलेक्टर के निर्देश पर सभी छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको सार्थक एप डाउनलोड कराया गया है. ताकि उनकी लोकेशन और स्वास्थ्य की स्थिति प्रशासन को पता चलती रहे.

बता दें कि कोटा में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के इन छात्रों को लाने के लिए सोयत थाने के सब इंस्पेक्टर शांतिलाल चौहान और आरक्षक सतीश मोदी को कोटा भेजा गया था जो बुधवार की शाम को इन्हे लेकर मध्यप्रदेश की चंवली सीमा पर पहुंचे हैं. वे मध्यप्रदेश मालवा-निमाड के 9 जिले खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर, बडवानी, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा जिले के छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details