मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Mar 26, 2020, 8:01 PM IST

ETV Bharat / state

एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे सेनिटाइजर, मास्क और साबुन के साथ जरूरी निर्देश भी दिए

आगर मालवा जिले में लॉकडाउन के दौरान लगातार सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को एसपी मनोज सिंह ने सेनिटाइजर मास्क और साबुन बांटे, इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचने के लिए नियमावली भी दी गई.

SP distributed sanitizer to policemen in aagar malva
एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे सेनिटाइजर

आगर-मालवा।कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में 21 दिनी लॉकडाउन के दौरान जिले के कई सभी पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं. ऐसे में कहीं इनकी सुरक्षा कम न हो जाए इसलिए एसपी मनोज सिंह ने इन्हें सेनिटाइजर मास्क और साबुन बांटे इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचने के लिए नियमावली भी दी गईं. इस दौरान एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी ज्योति उमठ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

एसपी ने पुलिसकर्मियों को बांटे सेनिटाइजर
एसपी मनोज सिंह ने बताया कि हमारे पुलिसकर्मी सुरक्षा में पूरे समय तैनात रहते हैं. इस दौरान ये कई लोगों के संपर्क में आते हैं, ऐसे में इनकी सुरक्षा भी हमारे लिए सर्वोपरि हैं. इसके लिए हमने सभी पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर, मास्क, साबुन तथा सुरक्षा के उपायों को लेकर एक फॉर्मेट दिया है, जिसका पालन उनको प्रतिदिन करना होगा ताकि वो पूरी तरह सुरक्षित रह सकें.बता दें कि जनता से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी 12 घंटे से अधिक की ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में कई लोगों से उनका सामना होता है. अन्य वस्तुओं को छूना तक पड़ता है ऐसे में पुलिसकर्मियों को कोई संक्रमण न इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने बाहर से मास्क, सेनिटाइजर मंगवाकर पुलिसकर्मियों को खुद उनकी तैनाती वाले स्थानों पर जाकर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details