मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर : सुसनेर में नियमों के साथ तीन दिन के लिए खोली जाएंगी दुकानें

आगर के सुसनेर में 10 मई से लेकर 12 मई तक किराना दुकानों को बंद रखा जाएगा. वहीं अन्य दुकानों को तीन दिनों तक खोला जाएगा. जिसे लेकर एसडीएम ने सभी दुकानदारों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

SDM instructed all shopkeepers to follow the rules
एसडीएम ने सभी दुकानदारों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए

By

Published : May 9, 2020, 7:46 PM IST

आगर।कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लगातार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा रहा है. ताकि लोगों में यह संक्रमण न फैल सके. वहीं लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. जिसमें शासन ने जिलों में संक्रमण के हिसाब से और जोन के हिसाब से छूट दी है. वहीं आगर जिले के सुसनेर में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं. जहां 10 से 12 मई तक शहर में कुछ दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें खोली जाएंगी.

नियमों के साथ तीन दिन के लिए खोली जाएंगी दुकानें

एसडीएम मनीश जैन ने शनिवार को दुकानदारों को रेस्ट हाउस पर बुलाकर सख्त हिदायत दी है कि सभी दुकानदार नियमों का सख्ती से पालन करेंगे. बिना मास्क पहने वाले ग्राहक को सामान न दें, साथ ही अपनी दुकान में ग्राहकों का हाथ धुलवाने के लिए सेनिटाइजर जरुर रखें. दुकान के बाहर गोला बनाए ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं डेयरी की दुकानें सुबह 6 से 9 बजे खुलेंगी, सब्जी घर-घर बेची जाएगी.

सुसनेर में लॉकडाउन के 46 दिन बाद रविवार से बाजार में कुछ दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को आगामी 3 दिनों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोला जाएगा. वहीं इस लॉकडाउन 3.0 में 10 से 12 मई तक किराना व्यापार को तीन दिन के लिए बंद किया गया है, तो वहीं इस अवधि में जनरल, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल, ऑटो पार्ट्स, हार्डवेयर, फूटवियर की दुकानें खुली रहेंगी. इसके साथ ही होटल, चाय की दुकान सोना-चांदी व्यवसाय, कोल्ड्रिक, आइसक्रीम, सैलून की दुकानें, ब्यूटी पार्लर की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी.

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार अगर इन 3 दिनों की छूट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से हुआ तो आगामी 3 दिनों बाद फिर से 3 तीनों के लिए प्रशासन छूट देगी. इस दौरान अगर व्यापारियों ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया तो फिर हर रोज दुकानें खोलने की छूट मिल सकती है, लॉकडाउन के पहले दिन से ही किराना दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details