मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDM मनीष जैन को नियुक्त किया गया चार नगर परिषदों का प्रशासक

एसडीएम मनीष जैन ने सुसनेर नगर परिषद पहुंचकर प्रशासक का पदभार ग्रहण किया, साथ ही उन्होंने परिषद की बैठक में कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

SDM Manish Jain appointed as administrator of four councils
एसडीएम मनीष जैन को चार नगर परिषदों का नियुक्त किया गया प्रशासक

By

Published : Jan 31, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:57 PM IST

आगर। राज्य शासन द्वारा एक आदेश जारी कर एसडीएम मनीष जैन को आगर जिले की सुसनेर विधानसभा के नलखेडा, सोयत, बडागांव और सुसनेर इन चारों नगर परिषदों का प्रशासक नियुक्त कर दिया है. एसडीएम मनीष जैन ने सुसनेर नगर परिषद पहुंचकर प्रशासक का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने परिषद की बैठक में कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

एसडीएम मनीष जैन को चार नगर परिषदों का नियुक्त किया गया प्रशासक

प्रशासक बनते ही एसडीएम मनीष जैन ने एक हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया है. जिस पर वाट्सएप या टैक्स मैसेज के जरिये आम व्यक्ति अपनी समस्या बता सकते हैं. जिसे 24 से 48 घंटे में परिषद के कर्मचारियों द्वारा हल किया जाएगा. समय में समस्या का समाधान नहीं होने पर संबंधित कर्मचारियों पर 50 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा.

एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि महीने में नगरीय क्षेत्र में शिविर लगाकर आमजन की समस्याएं सुनी जाएंगी. मौके पर हल होने वाली समस्याओं का शिविर में ही समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही परिषद की दुकानों का किराये की वसूली भी की जाएगी. जो दुकानदार किराये की राशि नही देंगे, उनकी दुकाने सील करने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details