मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम आवास के हितग्राहियों की सूची में फर्जीवाड़ा, पक्के मकान के बावजूद सूची में नाम - एमपी की बड़ी खबरें

नगर पालिका द्वारा पीएम आवास के हितग्राहियों की जारी की गई सूची में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, सर्वे के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

agra
आवास योजना

By

Published : Sep 27, 2020, 8:02 PM IST

आगर मालवा।नगर पालिका द्वारा पीएम आवास के हितग्राहियों की जारी की गई सूची में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया, इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब सूची में शामिल घरों का सर्वे किया गया,

आवास योजना की सूची में फर्जीवाड़ा!

बता दें कि पिछले दिनों शहर में करीब 1,500 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का लाभ दिया गया था. लेकिन इस योजना में पक्के मकान वालों के नाम सामने आने के बाद सीएमओ सीएस जाट ने दोबारा सूची में नाम आने वालों के घरों का सर्वे कराया. सर्वे के दौरान पता चला कि कई लोगों के पक्के मकान बने हुए है, फिर भी उनके नाम पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों की सूची में नाम आया है. लिहाजा नगर पालिका अब इन फर्जी लाभ लेने वालों की सूची तैयार करने में जुट गई है.

वहीं दूसरी ओर पहले जिन कर्मचारियों ने पक्के मकान वालों के घरों का सर्वे करके इनके नाम पीएम आवास योजना में शामिल किए थे, उन अधिकारियों पर भी विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details