आगर मालवा।रविवारीय हाट बाजार में बकरी को बेचकर घर जा रहे एक युवक पर बदमाश ने हमला बोल दिया. वहीं चाकू मारकर 42 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया. वहीं घायल युवक को राहगीर जिला अस्पताल लेकर आए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया.
लिफ्ट देकर युवक से लूटे 42 हजार रुपए - लूट की घटना
जिले में एक युवक के साथ लूट का मामला सामने आया है. वहीं आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला भी किया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
लिफ्ट देने वाले ने ही किया हमला
बता दें कि युवक आगर से बकरी बेचकर अपने गांव की तरफ जा रहा था. तभी तनोडिया के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर लूट कर ली गई. जिसमें मुकेश पिता भगवान सिंह सोंधिया निवासी तेजलाखेड़ी माकड़ोन थाना गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. युवक के अनुसार वह अपने गांव जिस व्यक्ति की बाइक पर जा रहा था, उसी व्यक्ति ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी जतन सिंह मंडलोई के साथ पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पंहुचे. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक पर हमला करने वालों की तलाश के लिए टीम भेजी गई है.