आगर।पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर आगर जिले में बुधवार को बड़ौद रोड स्थित आगर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी राकेश सगर सहित एडिशनल एसपी, एसडीओपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, साथ ही शहीदों के लिए बनाए गए स्मारक पर पुष्प अर्पित किए.
पुलिस शहीद दिवस:आगर पुलिस लाइन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - Collector Awadhesh Sharma
पुलिस शहीद दिवस पर आगर जिले में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई,जहां प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों ने शहीदों को सलामी दी, साथ ही शहीदों के लिए बनाए गए स्मारक पर पुष्प अर्पित किए.
पुलिस दिवस के अवसर पर एसपी ने पिछले एक साल के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का उल्लेख किया. एसपी ने कहा कि पुलिस देश के अंदर लोगों की सुरक्षा के लिए काम करती है, अपने परिवार की चिंता किए बगैर ये लोग हर समय अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, खतरों के बीच भी आमजन की रक्षा के लिए ये तत्पर रहते है, वहीं कोरोना जैसी महामारी के बीच पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे समय सेवाएं दी. इस दौरान हमारे कई साथी इस बीमारी की चपेट में आकर शहीद भी हुए हैं.