मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुलिसकर्मियों ने पैसे जमाकर जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

By

Published : May 5, 2020, 7:43 PM IST

Updated : May 5, 2020, 8:19 PM IST

आगर मालवा के सुसनेर में पुलिसकर्मियों ने पैसे एकत्रित कर झुग्गी में रहने वाले परिवारों को राशन बांटा है. इस दौरान थाना प्रभारी सहित कई पुलिस के जवान मौजूद रहे.

Policemen distributed ration
पुलिसकर्मियों ने गरीबों को बांटा राशन

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में लॉकडाउन के तीसरे चरण के चलते पुलिस प्रशासन का मानवीय चेहरा सामने आया है. आज पुलिसकर्मियों ने 11 हजार की राशि एकत्रित करके जरूरतमंद परिवारों में राशन बांटा.

थाना प्रभारी विवेक कानोड़िया के साथ पुलिसकर्मियों ने सुसनेर के आगर रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले और पन्नी बीनने वाले जरूरतमंद परिवारों के लोगों को राशन के पैकेट वितरित किए. इस अवसर पर एसआई कृष्णा शर्मा, धर्मेन्द्र पाटीदार, प्रदीप पानेरी, बबीता पराचिया व कई पुलिस जवान मौजूद रहे.

थाना प्रभारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के लिए पुलिस प्रशासन भी लगा हुआ है. इसी के तहत आज पुलिसकर्मियों ने कुछ राशि एकत्रित करके जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा है. यदि ये लोग भूखे नहीं रहेंगे, तो स्वभाविक है कि इनके अंदर अपराध की प्रवृत्ति जागृत नहीं होगी.

Last Updated : May 5, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details