आगरमालवा। शहर में मतदाता श्रेणी में छुटे हुए नामों को दर्ज और संशोधन कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए थे. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह अभियान दस्तावेजों में सिमटकर रह गया. एक भी मतदान केंद्र पर कैम्प का आयोजन नहीं किया गया.
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग ने दिए कैंप लगाने के निर्देश, अधिकारियों ने नहीं ली सुध - लापरवाही
आगरमालवा। शहर में मतदाता श्रेणी में छुटे हुए नामों को दर्ज और संशोधन कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए थे. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह अभियान दस्तावेजों में सिमटकर रह गया. एक भी मतदान केंद्र पर कैम्प का आयोजन नहीं किया गया.
शहर के मतदान केन्द्रों में पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के बावजूद किसी भी केन्द्र में कैंप का आयोजन नहीं किया गया. इतना ही नहीं अधिकारियों ने ध्यान भी नहीं दिया कि कैंप लगा भी है या नहीं, कुछ बीएलओ को पता भी नहीं था कि उनकों इस प्रकार का कैंप लगाना भी है. ऐसे में अपना वोटर आईडी बनवाने पहुंचे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. जब शहर के कुछ मतदान केन्द्रों की स्थिति का जायजा लिया गया, तो कई केन्द्रों से बीएलओ भी नदारद मिले. इस संबध में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी भी अधिकारी ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया.
गौरतलब है कि मतदान केन्द्रों में कैंप आयोजन के मिले निर्देश के बाद भी अधिकारी बेसुद रहे. ऐसे में एसडीएम महेंद्र कवसे से दूरभाष से संपर्क किया गया, उन्होंने कहा कि वे अभी बाहर हैं, आप तहसीलदार से बात कर लीजिए. जब तहसीलदार से संपर्क किया गया तो उन्होंने दूसरे कार्यों में व्यस्तता कह कर नगर पालिका सीएमओ से संपर्क करने की बात कही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. अधिकारियों की इस प्रकार की लापरवाही से कई जगह मतदाता परेशान होते रहे.