आगर मालवा। रविवार को स्थानीय गांधी उपवन में ओबीसी महासभा की बैठक आयोजित हुई. ज्यादा से ज्यादा लोगों को ओबीसी महासभा का उद्देश्य समझाने के लिए पूरे देश में एक रथयात्रा भी निकाली जा रही है, यह रथयात्रा आगामी दिनों में आगर पहुंचेगी. ऐसे में रथयात्रा के मार्ग व अन्य कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
आगर मालवा में ओबीसी महासभा की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - rath yatra in agar
आगर में ओबीसी महासभा की बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में होने वाली आगामी रथ यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया, इसके साथ ही महासभा की कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी गई.
साथ ही कार्यक्रम को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नटवरसिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि, 'वर्तमान में ओबीसी समाज के लोगों को कई जगह प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ रहा है. आरक्षण का जो लाभ ओबीसी समाज को मिलना चाहिए, वो नहीं मिल रहा है, इसके लिए युवा आगे आएं और राजनीति में कदम रखें, ताकि बेहतर स्थान पाकर हम अपनी बात रख सकें.
इस दौरान ओबीसी महासभा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई, जिसमें जिला उपाध्यक्ष पद पर ईश्वरसिंह सिसोदिया, संजय प्रजापति को जिला महासचिव, परमानंद खाती जिला प्रवक्ता, अरुण वर्मा को जिला सचिव नियुक्त किया गया.